जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में बदलाव किया गया. सुबह 10:30 बजे जयपुर से किशनगढ़ के लिए रवाना होना था. जयपुर से अपने आवास से सीएम गहलोत रवाना भी हो चुके थे.
मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यक्रम में बदलाव
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2023
सुबह 10:30 बजे जयपुर से किशनगढ़ के लिए होना था रवाना, जयपुर से अपने आवास से रवाना भी हो चुके थे सीएम गहलोत, लेकिन फिर स्वास्थ्य जांच के बाद...#RajasthanElection2023 #AshokGehlot @ashokgehlot51 @drcpjoshi @INCRajasthan pic.twitter.com/bA9CYuYrUT
SMS अस्पताल के पास डायग्नोस्टिक सेंटर पर जाकर चेकअप कराया, लेकिन फिर स्वास्थ्य जांच के बाद एयरपोर्ट की बजाय वापस CMR लौटे. नाथद्वारा में डॉ.सीपी जोशी की नामांकन रैली में शामिल होना था. उधर नाथद्वारा में डॉ.सीपी जोशी की नामांकन रैली शुरू हो चुकी है.