जोधपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर है. मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि आज हमारी योजनाएं देश अन्य राज्यों में लागू हो रही. पार्टियां घोषणा पत्र में हमारी बात शामिल कर रही. सभी हमारी योजनाओं को फोलो कर रहे हैं. 1 करोड़ लोगों को सोशल सिक्योरिटी दे रहे. बंजर भूमि अभिशाप नहीं,वरदान बन रही है. आर्थिक रूप से देश दूसरे स्थान पर है. 2030 का सपना नई पीढ़ी के लिए देखा है. महात्मा गांधी का ऐसा म्यूजियम बन रहा वैसा देश में कहीं नहीं है. नेहरू जी ने ISRO की स्थापना की,जिस कारण चंद्रयान-3 सफल रहा. चुनाव आते ही जांच एजेंसियां एक्टिव हो जाती है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सड़कें बन रही, बिजली उत्पादन हो रहा. 1 करोड़ लोगों को सोशल सिक्योरिटी दे रहे. बंजर भूमि अभिशाप नहीं वरदान बनी. आर्थिक रूप से देश में दूसरे स्थान पर हैं. 2030 का सपना नई पीढ़ी के लिए देखा है. हमारा प्रदेश ऐसा प्रदेश बने जो दुनिया में अग्रणी राज्यों में आए. एक डॉक्यूमेंट तैयार होगा जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा सभी का खाका तैयार होगा. लोगों का उत्साह और साथ मिल रहा है. महात्मा गांधी का ऐसा म्यूजियम बन रहा वैसा पूरे देश में कही नहीं है. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सपना देखा संस्थाएं खड़ी कर दी. आज उसी कारण यहां पहुंचे हैं.
नेहरू ने इसरो की स्थापना की उस कारण आज चंद्रयान 3 सफल रहा. हिंदुस्थान पाकिस्तान साथ आजाद हुआ लेकिन हालात आज क्या है सभी को मालूम है. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. नेहरू-इंदिरा को भुलाना चाहते, देश में ऐसे हालात बने है. संविधान की धज्जियां उड़ रही, ED CBI IT के छापे पड़ रहे. चुनाव आते ही छापे पड़ने शुरू होते है. 2030 में आप सभी भागीदार बने. मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी माननीयों का आभार जताया. आपके आशीर्वाद से मैं तीन बार मुख्यमंत्री बना.
साल 2030 का विजन क्यों रखा यह बताना चाहूंगा. जोधपुर में केवल 2 ट्रेन थी,लेकिन आज जोधपुर में सारी संस्थाएं हैं. देश का पहला ऐसा शहर है,जहां सभी राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं हैं. पहले पानी की किल्लत थी,ट्रेन से पानी आता था,आज हालात बदल गए हैं. राजस्थान में तेल निकल गया है रिफाइनरी बन रही है. राजस्थान में राइट टू हेल्थ बना,25 लाख का स्वास्थ्य बीमा बड़ी बात. अब खाली जेब आओ और फ्री में इलाज लेकर जाओ.
महंगाई राहत शिविर के माध्यम से लोगों को गारंटी दे रहे. राजस्थान की आज योजनाओं के दम पर देश में चर्चा होती है. OPS लागू किया,केंद्र सरकार चिंतित है,कैसे लागू करें ? मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सड़के टूटती है लेकिन मैं लगा हुं की यह जल्दी सही हो. मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, फिंटैक इंस्टीट्यूट आ रहा है. राजस्थान में तेल निकल गया है रिफाइनरी बन रही है अब प्रदेश में बदलाव आया. राइट टू हेल्थ राजस्थान में बना. मेरे हार्ट में फ्री में स्टंट लगा.