जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला किया है. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को भूमि आवंटन की स्वीकृति दी. जैसलमेर जिले की नाचना-1 तहसील के ग्राम बोडाना में प्रोजेक्ट होगा. 2 हजार मेगावाट क्षमता का विशाल सोलर पार्क स्थापित किया जाएगा.
परियोजना के लिए 3999.98 हेक्टेयर राजकीय भूमि आवंटित की. भूमि आवंटन राजस्थान भू-राजस्व नियम-2007 के तहत किया गया. भूमि आवंटित, विभागीय प्रावधानों का पालन किया जाएगा. राज्य में अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा, रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. राजस्थान हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने की ओर मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा उत्पादन से प्रदेश को नई पहचान मिलेगी.
पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा. अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर मिलेगा. राज्य सरकार की हरित ऊर्जा नीति को बल मिलेगा. राजस्थान की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को नई दिशा मिलेगी. सौर ऊर्जा उत्पादन से कार्बन उत्सर्जन में कमी आई. स्वच्छ ऊर्जा से ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास को गति मिलेगी. हरित ऊर्जा से प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी. वैश्विक स्तर पर राजस्थान की सौर ऊर्जा क्षमता का प्रदर्शन होगा. यह निर्णय विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम है.