मुख्यमंत्री गहलोत ने साधा निशाना, कहा-मणिपुर की घटना ने शर्मसार किया, लेकिन PM उस पर नहीं बोल रहे

मुख्यमंत्री गहलोत ने साधा निशाना, कहा-मणिपुर की घटना ने शर्मसार किया, लेकिन PM उस पर नहीं बोल रहे

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मणिपुर की घटना ने शर्मसार किया, लेकिन PM उस पर नहीं बोल रहे. PM ने मणिपुर की घटना के साथ राजस्थान का नाम जोड़ दिया. PM ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ का नाम जानबूझकर लिया. मुख्यमंत्री गहलोत इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का द्वितीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. 

आज मुख्यमंत्री ने 36 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में  राशि ट्रांसफर की. 155 करोड़ रुपए से अधिक लाभ का हस्तांतरण किया. इसमें अप्रेल माह के DBT के लाभ से शेष रहे 1.72 लाख उपभोक्ताओं को 7.32 करोड़ रुपए हस्तांतरण किया. साथ ही मई माह के 16 लाख 71 हजार उपभोक्ताओं को 70 करोड़ 86 लाख रुपए दिए. जून माह के 18 लाख 33 हजार उपभोक्ताओं को 77 करोड़ 73 लाख रुपए हस्तांतरित किए. 5 जून को सीएम ने लगभग 14 लाख पंजीकृत उपभोक्ताओं के खातों में करीब 60 करोड़ की राशि हस्तांतरित की थी. अब मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि PM को लाल डायरी की बजाय लाल टमाटर व लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए. लाल डायरी जैसा तो कुछ ही नहीं. आने वाले समय में उनको लाल झंडी दिखा दी जाएगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा ​कि PM पद की अपनी गरिमा होती है. 

लाल डायरी को लेकर CM गहलोत ने कहा कि  मोदी व उनकी पार्टी हमसे घबरा गई. हमारे साथी मंत्री रहे गुढ़ा को मोहरा बनाया गया. BJP वाले कल संसद में प्रदर्शन कर रहे थे. वे घबराकर ऐसी वैसी बातें कर रहे.  मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा किया जा रहा. 19 नए जिले बनाये है, इनका फायदा मिलेगा. 2030 तक राजस्थान के लिए हमने विजन बनाया है. जो वादे किए है उनको पूरा किया जाएगा.