IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत आज, 12 साल बाद होगी खिताब पर नजर, जानें हेड टू हेड में किसका पलडा भारी

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला मैच खेला जाना है. दोनों ही टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच रहने वाला है. मुकाबला चेनचेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच पॉइंटस टेबल की लड़ाई देखने को मिलने वाली है. 

हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली गयी थी जहां टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम करते हुए आईसीसी रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया. जबकि भारत अपने दोनों अभ्यास मैचों को बारिश की खलल के बीच गंवा चुका है. अब बिना प्रैक्टिस के मैदान पर उतरना टीम इंडिया के लिए भी एक बड़ी चुनौती रहने वाली है. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुकाबले में दोनों ही टीम को जीत के लिए जान झोंकनी होगी. 

वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की स्थिति देखे तो दोनों टीमों के बीच 149 मैच खेले गये है. जिसमें से 83 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. भारत 56 मुकाबलों में जीत हासिल करने में सफल हुआ है. जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे है. वहीं अगर भारत की सरजमीं पर बात की जायें तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 70 मुकाबले खेले गये है. जिसमें से 32 में भारत ने और 33 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 5 मैच बेनतीजा रहे है. 

भारतीय टीमः
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, आर अश्र्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया टीमः
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, म‍िशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क.