IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड मैच पर छाए संकट के बादल, विलेन बनकर कहर बरपा सकती है बारिश

नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच आज वनडे वर्ल्ड कप वार्मअप मैच खेला जाना है. मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पिछला मैच हार कर आ रही भारतीय टीम इस के जरिये अपनी फॉर्म को वापस लाना चाहेगी. जबकि डिफेंडिग चैंपियन अपने पहले मैच से टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करना चाहेगी. लेकिन इससे पहले ही मैच को लेकर बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. 

मिली जानकारी के मुताबिक भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश के बादल छाए रहेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबले में 50 से 55 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है. जो कि मुकाबले में खलल पैदा कर सकती है. हालांकि मुकाबला शुरु होने तक ये आशंका घटकर 25 प्रतिशत रह जायेगी. 

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जाना है. जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से टूर्नामेंट का आगाज होना है. जबकि भारत अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से करेगा. 

वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाडः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अश्र्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
 
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का स्क्वाडः
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.