प्रदेशभर के अधिकारियों को CM भजनलाल ने दिया गुड गवर्नेंस का मैसेज, बोले- लोगों को जिस स्तर के अधिकारी की समस्या उसका वहीं होना चाहिए समाधान

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शाम सभी कलेक्टर, SP की बैठक ली. भजनलाल वीसी के जरिए बैठक में शामिल हुए. बैठक में सीएम अधिकारियों से की चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान संभागीय आयुक्त, रेंज IG और पुलिस आयुक्त, सभी SDM, ADM, जिला परिषद CEO और विभागों के ACS भी रहे बैठक में शामिल रहे. 

CM भजनलाल ने प्रदेशभर के अधिकारियों को गुड गवर्नेंस का मैसेज दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को जिस स्तर के अधिकारी की समस्या है. उसका वहीं समाधान होना चाहिए. SDM के यहां होने वाले काम के लिए लोगों को कलेक्टर के पास जाना पड़े. छोटे छोटे कामों के लिए लोग मेरे पास आते हैं यह ठीक नहीं है. 

सीएम ने कहा कि हो सकता है SDM कलेक्टर की नज़र से बच जाए, कलेक्टर मुख्य सचिव की नजर बच जाए, एसपी DGP की नजर से बच जाए. हो सकता हैं काम नहीं करने वाला अधिकारी मेरी नजर से भी बच जाए. लेकिन ईश्वर की नजर से कोई नहीं बच सकता वो सब कुछ देख रहे हैं.