जयपुरः मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि 15 दिसम्बर को सरकार गठन हुआ. 16 दिसम्बर को पेपर लीक के खिलाफ SIT गठित की. 115 पेपर लीक के आरोपी गिरफ्तार हुए. मगरमच्छ भी जल्द पकड़ में आएंगे. मंडल, जिले, मोर्चे का कार्यकर्ता जो कहकर आए है वह काम हमारी सरकार पूरा करेगी. ERCP, यमुना जल योजना का जल्द शिलान्यास होने वाला है.
कांग्रेस कहती है 1 साल में 1 लाख भर्ती कैसे करेंगे ? देखते जाएं, हम जो कहते है वह करते है. युवाओं की उम्मीद पूरी करेंगे. भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ता की पहचान होती है. कार्यकर्ताओं की पार्टी है. 8-10 राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं से शुरू की गई है. आज करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी हो गई है. केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर ले जाने का काम कार्यकर्ता को ही करना है.
एक पेड़ मां के नाम लगाना है. बीजेपी सामाजिक सरोकार के काम भी करती है. सवा करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हमने लिया है. देश का भला बीजेपी का कार्यकर्ता कर सकता है. यही विश्वास जनता का हमारे प्रति है. राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाना है. विकसित भारत का मोदी जी का आह्वान है.
बीजेपी कार्यकर्ता ने कांग्रेस राज का विरोध किया. जनता के बीच संकल्प लेकर गए थे. आज उस एक एक संकल्प को हम पूरा कर रहे है. गांव ढाणी के लोग आए, मेरा उनसे निवेदन है. कि हम बजट के जरिए जन जन की अपेक्षाओं को पूरा कर रहे है. नेता प्रतिपक्ष कहते है मछली तो पकड़ ली,मगरमच्छ कहां ? मेरा कहना है मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे.