जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर एवं उदयपुर संभाग के विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों से क्षेत्र में बदलाव आया है. जनता का विश्वास हम पर कायम हो रहा है. समाज के हर वर्ग का कल्याण ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है.
सर्वांगीण विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावी रूप से संचालित की जा रही हैं. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें. जिला प्रशासन के साथ निरंतर बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति का फीडबैक भी ले. घोषणाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए.
#Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विधायकों से संवाद
— First India News (@1stIndiaNews) December 29, 2024
मुख्यमंत्री ने जोधपुर एवं उदयपुर संभाग के विधायकों के साथ की बैठक, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर.... #RajasthanWithFirstIndia #BhajanlalSharma @BJP4Rajasthan @BhajanlalBjp @aishwaryam99 pic.twitter.com/GlCKz6HHJT