Bharat Jodo Yatra की तैयारियों का निरीक्षण लेने Jhalawar पहुंचे CM गहलोत, जानिए क्या कुछ कहा

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले तैयारियों का जायज़ा लेने हाड़ौती दौरे पर हैं. इस ही बीच CM गहलोत ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि 'भारत जोड़ों यात्रा का राजस्थान में भव्य स्वागत होगा'. उन्होने कहा कि 'हमारे प्रदेशवासी यहां भी अपना समर्थन देने भारी मात्रा में यात्रा से जुड़ेंगे. आजादी के बाद में इतनी बड़ी यात्रा निकल रही है', राहुल जी की हिम्मत है कि उन्होंने इतना बड़ा साहस किया. भारत जोड़ो यात्रा अब तक 2000 किमी से ज्यादा चल चुकी है. 

गुजरात चुनाव पर CM गहलोत ने आगे कहा कि 'हम राजनीतिक पार्टी में होते हुए भी पीएम के पद का सम्मान करते हैं. उनके पद की गरिमा का सम्मान करते हैं.' , गुजरात चुनाव में सरकार विरोधी लहर चल रही है. CM गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार गुजरात आ रहे है, रोड शो कर रहे हैं. लेकिन भाजपा में घबराहट देखी जा रही है. इस बार गुजरात में चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान की सीमा में 4 दिसंबर को प्रवेश करेगी और 6 दिसंबर को इस यात्रा का शुभारंभ होगा.