कुरुक्षेत्र: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति को सुधारा है और उनकी पार्टी हरियाणा में भी यह करना चाहती है.
केजरीवाल ने हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामलों को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार की आलोचना भी की. केजरीवाल ने यहां अपनी पार्टी की पहली राज्य स्तरीय रैली को संबोधित करते हुए अगले महीने होने वाले नगर निगम चुनावों में लोगों का समर्थन मांगा. राज्य की 28 नगर समितियों और 18 नगर परिषदों के लिए 19 जून को मतदान होगा.
जैसे दिल्ली में चौबीसों घंटे बिजली रहती है, ‘आप’ की सरकार बनने पर हरियाणा में भी उसी तरह बिजली आपूर्ति की जाएगी:
केजरीवाल ने भ्रष्ट आचरण को लेकर पंजाब मंत्रिमंडल से विजय सिंगला को हटाने का उदाहरण देते हुए दिल्ली और पंजाब में “भ्रष्टाचार खत्म करने” की बात भी कही. उन्होंने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया और हरियाणा में भी ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगता है जब लोग मुझे ‘हरियाणा का लाल’ कहते हैं. हरियाणा मेरी जन्मभूमि है.” उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में चौबीसों घंटे बिजली रहती है, ‘आप’ की सरकार बनने पर हरियाणा में भी उसी तरह बिजली आपूर्ति की जाएगी. सोर्स-भाषा