दोषपूर्ण परीक्षा प्रणाली की वजह से मिल रहा है कोचिंग को बढ़ावा- Education Specialist

जालना: महाराष्ट्र ज्ञान महामंडल (एमकेसी) के प्रबंध निदेशक विवेक सावंत ने कहा है कि दोषपूर्ण परीक्षा प्रणाली की वजह से निजी कोचिंग कक्षाओं और परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर नकल को बढ़ावा मिला है.

सावंत शनिवार को जालना के एक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर बोल रहे थे. सावंत ने एनईपी की सराहना करते हुए कहा कि इसके तहत परीक्षा प्रणाली व्यापक होगी और बच्चे के निरंतर मूल्यांकन की सुविधा प्रदान होगी.

परीक्षा प्रणाली ने निजी कोचिंग कक्षाओं को जन्म दिया:
उन्होंने दावा किया कि वर्तमान परीक्षा प्रणाली एक बच्चे की समग्र गुणवत्ता का आकलन नहीं करती. उन्होंने इसमें बदलाव का आह्वान किया. उन्होंने पूछा कि दो या तीन घंटे की परीक्षा से किसी बच्चे का आकलन कैसे किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि दोषपूर्ण परीक्षा प्रणाली ने निजी कोचिंग कक्षाओं को जन्म दिया है और उनका कारोबार बहुत बढ़ा है. सोर्स-भाषा