VIDEO: बूंदी में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, चिकित्सकों सहित नर्सिंग स्टाफ से की धक्का-मुक्की व बदसलूकी

बूंदी: बूंदी जिला अस्पताल में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से महिला की मौत हुई, जबकि चिकित्सकों ने बताया कि महिला को बचाने का प्रयास किया.

इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. उपखंड अधिकारी समेत दो थानों की पुलिस और पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ और मृतक के परिजनों से धक्का-मुक्की के बाद चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया और एकत्रित हो गए.

मृतक के परिजनों और क्षेत्रवासियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त बुलाना पड़ा. उपखंड अधिकारी सोहनलाल भी मौके पर पहुंचे. चिकित्सा कर्मियों और नर्सिंग कर्मियों से काफी देर रात करीबन रात 1:30 बजे तक समझाएं चलती रही.