VIDEO: 2018 के मुकाबले 6 महिला प्रत्याशी कम उतरी चुनावी मैदान में, नहीं टूट गया आंकड़ा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर उत्साह के बीच भी राजस्थान में कम महिला जनप्रतिनिधित्व का तिलिस्म टूट नहीं पा रहा है. कल नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में बचे प्रत्याशियों के आंकड़ों पर गौर करें तो ज्यादा महिला प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में होने का पिछली बार का आंकड़ा टूट नहीं पाया. 

नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बाद इस बार महिला प्रत्याशियों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े-

इस बार महिला प्रतिनिधित्व को लेकर नहीं टूट पाया आंकड़ा

2018 के मुकाबले इस बार 6 महिला प्रत्याशी कम उतरीं चुनाव मैदान में

जहां 2018 में अब तक के सारे चुनाव में सबसे ज्यादा 189 महिला प्रत्याशी थीं चुनाव मैदान में जबकि इसके मुकाबले इस बार 183 महिला प्रत्याशी होंगी चुनाव मैदान में

नाम वापसी के बाद हुई तस्वीर साफ

2018 में कुल 2294 में 189 यानि 8.23% महिला प्रत्याशी

2018 में 189 में से 24 यानि 12.69% महिलाएं जीतीं जो कि कुल प्रत्याशियों का 1.04% रहा

इस बार 1692 पुरुष और 183 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में  

इस तरह 1875 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 

इस बार 1875 में से 183 यानि 9.76% महिला प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में जो कि प्रतिशत के हिसाब से तो पिछले चुनाव से ज्यादा है लेकिन संख्या कम है.

इन सीटों पर एक भी महिला प्रत्याशी नहीं

किशनगढ़,मसूदा,तिजारा,

बहरोड़,रामगढ़,घाटोल,

बांसवाड़ा, बायतू,पचपदरा, सिवाना,चौहटन,नगर,भरतपुर,आसींद,मांडल, सहाड़ा,शाहपुरा,

लूणकरणसर,हिंडौली,कपासन, बेगूं, चित्तौड़गढ़,निंबाहेड़ा,बड़ी सादड़ी,चूरू,सरदारशहर,लालसोट,आसपुर,सागवाड़ा,

चौरासी ,पीलीबंगा,नोहर, भादरा,शाहपुरा,फुलेरा, दूदू,आमेर,झोटवाड़ा,किशनपोलजैसलमेर, भीनमाल,जालोर, सांचौर,रानीवाड़ा, डग, मनोहरथाना, पिलानी,

नवलगढ़,फलोदी,लोहावट,लूणी,पीपल्दा, सांगोद,कोटा उत्तर, रामगंजमंडी,लाडनूं, डीडवाना,

खींवसर,परबतसर,नावां,पाली,बाली,सुमेरपुर,धरियावद, प्रतापगढ़,भीम,कुंभलगढ़,

नाथद्वारा,गंगापुर सिटी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़,सीकर, सिरोही, पिंडवाड़ा, मालपुरा, टोंक देवली- उनियारा,गोगुंदा, उदयपुर ग्रामीण,मावली और सलूंबर में एक

भी महिला प्रत्याशी नहीं चुनाव मैदान में

200 में से 81 विधानसभा क्षेत्र में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं चुनाव मैदान में

यानि राज्य की साढ़े 40% सीटों पर जनप्रतिनिधित्व के मामले में महिला की अपेक्षा पुरुषों का वर्चस्व

महिला प्रत्याशी : सबसे ज्यादा, सबसे कम

हिंडौन,जोधपुर,किशनगंज,

बीकानेर पूर्व इन चार सीटों पर सबसे ज्यादा 4-4 महिला प्रत्याशी

जिलेवार आकलन करें तो सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 21 महिला प्रत्याशी

अलवर  में  12 महिला प्रत्याशी,जोधपुर में 11 और गंगानगर में 10 महिला प्रत्याशी

कुल प्रत्याशियों की संख्या भी इस बार कम

बड़ी संख्या में बागी होने पर भी पिछले विधानसभा चुनाव से इस बार 419 प्रत्याशी कम उतरे चुनाव मैदान में

पिछली बार 2294 थी कुल प्रत्याशियों की संख्या

इस बार 1875 ही रही यह संख्या

वैसे 1990 में सबसे ज्यादा 3088 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में

इससे कम 1993 में 2438 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में 

फिर 2018 में 2294 और इसके बाद 2013 में 2094 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में

इससे कम इस बार 1875 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

यानि प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से इस बार के प्रत्याशियों का आंकड़ा टॉप 5 में

जबकि सारे चुनावों में 1957 के दूसरे विधानसभा आम चुनाव में  सबसे कम 653 प्रत्याशी

और 1952 के पहले विधानसभा आम चुनाव में 757 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में

नामांकन वापस लेने का अंकगणित

अंतिम दिन 2365 अभ्यर्थियों में से 490 ने नामांकन पत्र वापस लिये

सबसे ज्यादा कामा में 12,भीलवाड़ा में दस नामांकन लिए गए वापस

सबसे कम ब्यावर, बायतू,बांसवाड़ा, गढ़ी, कठूमर,थानागाजी, विद्याधर नगर,चौमूं,पीलीबंगा,संगरिया,

रायसिंहनगर,चौरासी,आसपुर,पिलानी, सूरजगढ़, मंडावा, सुजानगढ़,रतनगढ़,नवलगढ़,उदयपुरवाटी,डीडवाना, परबतसर, प्रतापगढ़,बामनवास,पिंडवाड़ा,

मालपुरा,देवली-उनियारा, खैरवाड़ा और सलूंबर में 1-1 प्रत्याशी ने लिया नाम वापस

जिले में सबसे ज्यादा प्रत्याशी

अंतिम दिन 2365 अभ्यर्थियों में से 490 ने नामांकन पत्र वापस लिये

जिलों में सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 199, अलवर में 113,सीकर में 93 प्रत्याशी

सबसे कम प्रतापगढ़ जिले में 14 प्रत्याशी, जैसलमेर में 15,बूंदी में 26 प्रत्याशी

लालसोट में सबसे कम 3, दूदू, झालरापाटन  में 4,मांडल, चौहटन,बागीदौरा,बानसूर में 5 -5 प्रत्याशी और पीलीबंगा, हिंडौली, कोलायत,बांसवाड़ा में 6-6 प्रत्याशी

सबसे ज्यादा झोटवाड़ा में 18 प्रत्याशी.

विधानसभवार गौर करें तो दो विधानसभा क्षेत्र दूसरे पायदान पर

पुष्कर और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ 17-17 प्रत्याशियों के साथ दूसरे पायदान पर.

सांगानेर, नदबई, रामगढ़, गंगानगर  में 16,आमेर, सूरतगढ़ में 15,आदर्श नगर, डूंगरगढ़,नोखा,सूरसागर में 14-14 प्रत्याशी

पुरुष प्रत्याशी

विधानसभवार गौर करें तो सबसे ज्यादा झोटवाड़ा में 18, रामगढ़,राजगढ़- लक्ष्मणगढ़,गंगापुर सिटी में 16 पुरुष प्रत्याशी

जिलेवार देखें तो सबसे ज्यादा जयपुर में 178 पुरुष प्रत्याशी

जिलेवार गौर करें तो सबसे कम प्रतापगढ़ में 14 पुरुष प्रत्याशी 

पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस विधानसभा चुनाव में पुरुष प्रत्याशियों की संख्या में भी कमी आई है. पिछले चुनाव में जहां 2105 पुरुष प्रत्याशी

चुनाव मैदान में थे वहीं इस बार 1692 पुरुष प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं.