हिंदू राष्ट्र की अवधारणा महात्मा गांधी के आदर्शों के खिलाफ- नीतीश कुमार

पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदू राष्ट्र के खुले समर्थन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि इसकी अवधारणा महात्मा गांधी के आदर्शों के खिलाफ है. हिंदू राष्ट्र के योगी के समर्थन के पर कुमार से सवाल पूछा गया था . नीतीश ने कहा कि यह भारत देश है, यहां यह संभव नहीं है. विभिन्न धर्म को मानने वाले लोग यहां रहते हैं. इस देश के बारे में अगर कोई कुछ बोलता है तो उसका कोई महत्व नहीं है . उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बात को छोड़कर किसी की बात को नहीं सुनना चाहिए. अगर कोई कुछ बोलता है तो समझिए कि वो देश को खत्म करना चाहता है. यह संभव नहीं है. अंत में गांधी जी की हत्या भी कर दी गयी.’’

नीतीश ने कहा कि बापू की बातों पर ही हमलोग आगे काम कर रहे हैं. उन्होंने जो देश के बारे में कहा है उसी को लेकर देश को आगे बढ़ना है. बाकी लोगों को जो बोलना है बोलते रहें, लोकसभा चुनाव में जनता फैसला करेगी. प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा सरकार को किसान विरोधी बताने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग क्यों किसी के बयान का नोटिस ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और कृषि रोडमैप बनाकर कृषि के क्षेत्र में विकास के कई काम किए गए हैं. हर क्षेत्र में तरक्की हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘समाधान यात्रा के दौरान हम घूमकर लोगों से बात कर रहे थे कि और क्या करने की जरुरत है. बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए हमलोग लगातार काम करते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया जा रहा है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसी को कुछ बोलना है वो बोलता रहे उस बयान का कोई मतलब नहीं. हमलोगों ने शुरू से ही कब क्या-क्या काम किया है, किन-किन क्षेत्रों में कितना काम किया है पता कर लें. उन्होंने कहा, ‘‘शहर और गांव में कितना विकास हुआ है सब दिख रहा है. राज्य सरकार ने अपने संसाधनों के बल पर राज्य में विकास का काम किया है. कोई मेरे खिलाफ बोलेगा तो अपनी पार्टी का नेता बनेगा, जनता का नेता नहीं बनेगा. हमलोग साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जनता के हित में काम कर रहे हैं. हमलोगों के खिलाफ कोई बोलता है तो बोलता रहे. सोर्स- भाषा