Rajasthan News: कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी सूचियां, चुनावी साल में जाति के साथ मांगी जा रही जानकारी; पुरानी परिपाटी से परे ऑनलाइन भेजी जा रही जिला टीम

जयपुर: चुनावी साल में चाहे दल कोई सा भी हो संगठन की सत्ता बुलंद होती है. राजस्थान में कांग्रेस ने चुनावी साल में संगठन की मजबूती के कार्य शुरू कर दिए. जिला स्तर से कांग्रेस ने कार्यकारिणी सूचियां मांगी है. सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए गए है. कार्यकारिणी में पदाधिकारी की सियासी जानकारी के जाति का उल्लेख किया जाए. 

राजनीति में जाति को नकारा नहीं जा सकता भले ही कितनी ही गैर जातिवाद का नारा बुलंद किया जाए. टिकट तो जाति देख कर दिए ही जाते है अब संगठन में भी जाति की पूछ नजर आ रही है. सामाजिक जानकारी का उल्लेख किया जा रहा. आइए दर्शाते है वो सर्कुलर जिसके अनुसार कार्यकारिणी के नामों को भरा जा रहा.

- एक्सल शीट पर जाति का विशेष तौर पर उल्लेख करना होगा

- पता, विधानसभा क्षेत्र, वोटर आईडी, वाट्स उप नंबर 

- कार्यकारणी सदस्य के वर्तमान और पूर्व पद की जानकारी देनी होगी

कांग्रेस संगठन की मजबूती के मद्देनजर और एआईसीसी की गाइडलाइन के अनुसार जिला कार्यकारिणी सदस्य या पदाधिकारी की पूरी जानकारी मांगी जा रही है. कार्यकारिणी का परफॉर्मा बिना जाति के पूरा नहीं हो रहा है.