Rajasthan: सीकर में कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, मणिपुर हिंसा और महंगाई के खिलाफ निकाली विरोध रैली

सीकर: सीकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 जुलाई को होने वाली आम सभा से पहले कांग्रेस ने आज शहर के जाट बाजार से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली. 

मणिपुर में फैली हिंसा एवं महंगाई को लेकर आज कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को लेकर कोई कड़े कदम नहीं उठाए आज महंगाई से जनता त्रस्त है केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति से हर वर्ग आज दुखी हो रहा है बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है किसान आत्महत्या  कर रहे हैं. 

मोदी सरकार  किसानों के लिए काले कानून लेकर आई जिनका विरोध होने पर मोदी सरकार ने वापस ले लिए लेकिन आज भी केंद्र की सरकार से हर वर्ग दुखी है तो वही मणिपुर हिंसा से लेकर पूरा देश शर्मसार है आज मणिपुर हिंसा के बाद लोग बहुत दुखी हैं हिंसा पर केंद्र सरकार कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है