VIDEO: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पर विवाद ! टेंट का नाम मुगल टेंट होने को लेकर भाजपा का बयान

जयपुर: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इस बार फिर से विवादों में आ गया है. भाजपा का आरोप है कि जिन मुगलों ने देश की संस्कृति पर हमला किया उनके नाम से टेंट नाम रखा जाना गलत है. सतीश पूनियां ने एक सवाल के जवाब पर कहा कि अच्छा होता मुगल टेंट का नाम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होता. 

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि आयोजकों को अगर नाम मुस्लिम का ही रखना था, तो एपीजे अब्दुल कलाम का भी नाम हो सकता था. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिन्होंने देश की संस्कृति पर हमला किया. 

साहित्य के नाम पर हो रहे कार्यक्रम में मुगल नाम ठीक नहीं है. मुगल की जगह महाराणा प्रताप का नाम भी लिखा जा सकता था. रामलाल शर्मा और जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि महाराजा सूरजमल या महाराणा प्रताप के नाम पर भी हो सकता था मुगल की जगह नाम. भाजपा नेता राजेश गुर्जर बोले कि पृथ्वीराज चौहान के नाम पर क्यों नहीं?