लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस के आज 5 नए मामले सामने आए है. मरीजों की संख्या अब बढ़कर 42 हो गई है. नोएडा में आज कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. लखनऊ में पुलिस दूसरे दिन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है. वहीं यूपी में सबसे बड़ी समस्या मजदूरों के पलायन को लेकर है.
VIDEO-Corona Updates: खुशी और गम दोनों लेकर आया भीलवाड़ा में आज का दिन
मजदूरों के सभी इंतजाम किए जा रहे:
पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के बाद मजदूर अपने घर जा रहे हैं. यह हमारे लिए बड़ा चैलेंज है. हम लोगों को समझा रहे हैं कि जो लोग जहां हैं, वहीं रहें. घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें. उनके सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. कल सभी समस्याओं का निपटारा कर लिया गया है.
कोरोना को लेकर जल्द टलेगा खतरा, काली माता अखाड़े के पांडुलिपि में उल्लेख
अब लोग जागरूक हो गए हैं:
पुलिस ने मजदूरों से अपील की है कि जहां रह रहे हैं वहीं रहें. हम आपके लिए जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं. पुलिस के अनुसार पहले तो लॉकडाउन को लेकर हमे शक्ति करनी पड़ी लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं. अब घरों से बाहर उन्हीं लोगों को निकलने दिया जा रहा है जो आवश्यक सेवाओं के दायरे में आती हैं. इसके साथ ही लोगों के पास की दुकानों पर सभी जरूरत के सामान पहुंचा दिए गए हैं. हम लोगों की मदद कर रहे हैं.