बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए CS उषा शर्मा ने भी सभी विभागों को जारी किए निर्देश

बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए CS उषा शर्मा ने भी सभी विभागों को जारी किए निर्देश

जयपुर: चुनावी साल में अपनी योजनाओं को लागू करने में बेहद कम समय को देखते हुए गहलोत सरकार ने बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए जरूरी एक्शन के निर्देश दिए हैं. सीएम के दिशानिर्देश अनुसार सीएस उषा शर्मा ने सभी विभागों को बजट घोषणाओं की 3 श्रेणियां बताते हुए उसे लागू करने के जरूरी कदम उठाने के सख्ती से निर्देश दिए हैं. 

ये हैं सीएस उषा शर्मा के निर्देश
2023-24 की बजट घोषणा लागू करने को लेकर सीएस ने किए निर्देश जारी 
बजट घोषणा समय पर लागू करने के निर्देश 
इसके लिए तात्कालिक एक्शन लिया जाना जरूरी 
ऐसे में वे घोषणाएं जिनमें वित्तीय बाध्यता नहीं हो और प्रशासनिक आदेश ही जारी करना भर हो 
उसे बिना किसी देरी के जारी करने के निर्देश
ऐसे मुद्दे जिनमें वित्तीय बाध्यता नहीं हो लेकिन वित्त या कार्मिक विभाग की मंजूरी लेना जरूरी हो
उन्हें जल्द से जल्द फाइल पर भेजने के दिए निर्देश 
ऐसे मुद्दे जिनमें वित्तीय बाध्यता हो या धन का प्रावधान जरूरी हो  तो ऐसे अलग-अलग प्रस्ताव वित्त विभाग को 15 दिनों में भेजने के निर्देश.
जैसे ही सक्षम स्तर से मंजूरी मिल जाए वैसे ही टेंडरिंग और अन्य प्रक्रिया करके खरीद/ सेवा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 
हर विभाग को श्रेणीवार मुद्दों को सीएमओ और वित्त विभाग को 24 फरवरी तक भेजने के लए निर्देश 
सारे अतिरिक्त मुख्य सचिवों/ प्रमुख सचिवों और सचिवों को जारी किये निर्देश