Cyclone Biparjoy: सिरोही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, माउंट आबू में नक्की झील नौकायन भी 2 दिन रहेगा बंद

माउंट आबू (सिरोही): चक्रवाती तूफान की दस्तक अब कहीं ना कहीं सिरोही जिले में भी देखने को मिल रही है जिले के अधिकांश इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की सूचनाएं मिल रही हैं. चक्रवाती तूफान अलर्ट के मद्देनजर सिरोही जिले का प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है और प्रत्येक उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ताकि आपदा के समय आम जनता को राहत पहुंच सके.

वहीं बात करें माउंट आबू की तो माउंट आबू उपखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. वहीं नगरपालिका आपदा दल भी गठित किया गया है, जिसमें 24 घंटे आपदा दल कर्मी तैनात रहेंगे. 

वहीं नक्की झील की बात की जाए तो नक्की झील में 2 दिन तक नौकायन बंद रहेगा. साथ ही परिक्रमा पथ पर आवागमन बंद रहेगा. वहीं शहर में संचालित इको टूरिज्म साइट को भी बंद करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.