BBL के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे ऑस्ट्रेलिया के Dan Christian, ट्वीट कर दी जानकारी

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी टी20 क्रिकेटरों मे से एक डैन क्रिस्टियन ने घोषणा की है कि मौजूदा बिग बैश लीग (बीबीएल) के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि कल (शुक्रवार) को अभ्यास के दौरान मैंने सिडनी सिक्सर्स के अपने साथियों को बताया कि बीबीएल के इस सत्र के बाद मैं संन्यास ले रहा हूं. 

20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले:
क्रिस्टियन मई में 40 साल के हो जाएंगे. अपने 17 साल के करियर के दौरान उन्होंने 18 टीमों का प्रतिनिधित्व किया तथा 405 टी20 मैचों में 5809 रन बनाने के अलावा 280 विकेट भी लिए. क्रिस्टियन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले. सोर्स-भाषा