प्रतापगढ़: जिले के छोटीसादड़ी में एक वृद्ध महिला ने गांव के ही लोगों को लोगों द्वारा उसे डायन कहते हुए मारपीट कर प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. थानाधिकारी डूंगरसिंह चुंडावत ने बताया कि क्षेत्र के साकरिया गांव की एक वृद्ध महिला प्रेमबाई पत्नी गणपत मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव के ही हम सलाह आरोपियों द्वारा उसके घर मे घुसकर डायन कहते हुए गांव से बाहर निकालने की धमकी देते हुए मारपीट की गई.
न्यायालय में पेश कर भेजा जेल:
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गोवर्धन पुत्र खगरू मीणा, ओमप्रकाश पुत्र गोवर्धन मीणा, गणेश पुत्र गोवर्धन मीणा, बसंती लाल पुत्र उकार मीणा, नोजाबाई पत्नी गोवर्धन मीणा निवासी साकरिया को अनुसंधान अधिकारी शिवसिंह चौहान, कांस्टेबल महेशचंद्र गुर्जर, वनरक्षक अनुराधा जाट ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.