Quinton de Kock: बांग्लादेश के खिलाफ डी कॉक के बल्ले से बरसे ताबड़तोड़ रन, 5 मैचों में ठोका तीसरा शतक

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डी कॉक के लिए अच्छा गया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में खिलाड़ी ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए शतक जड़ दिया है. डीकॉक ने 101 गेंदों में शतक पूरा किया. डी कॉक ने वर्ल्ड कप में ये तीसरा शतक जड़ा है. इसके साथ ही खिलाड़ी के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. डी कॉक वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है. 

आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे डीकॉक बेहद ही शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में खिलाड़ी ने 101 गेंदों में शतक जड़ा. ये वर्ल्ड कप का तीसरा शतक है. जबकि ये उनके वनडे करियर का 20वां शतक रहा. इस शतक के साथ डीकॉक वनडे में सबसे तेज़ 20 शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 150वीं वनडे पारी में 20वां शतक लगाया. इस लिस्ट में हाशिम अमला पहले नंबर पर मौजूद हैं, जिन्होंने 108 वनडे पारी में 20 शतकों का आंकड़ा छू लिया. वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज़ हैं, जिन्होंने 133 पारियों में 20 वनडे शतक पूरे कर लिए थे. डेविड वॉर्नर 142 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 20 शतकः
108 पारी - हाशिम अमला 
133 पारी - विराट कोहली 
142 पारी - डेविड वार्नर 
150 पारी - क्विंटन डी कॉक
175 पारी - एबी डिविलियर्स 
183 पारी - रोहित शर्मा 
195 पारी - रॉस टेलर 
197 पारी - सचिन तेंदुलकर.