मुंबई : देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) टेलीविजन इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं और हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं. एक्ट्रेस की शादी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) से हुई है और अब यह दोनों दो नन्हीं बेटियों लियाना और दिवीशा के माता-पिता बन चुके हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्हें अपनी लाइफ से जुड़ी हर जानकारी यहां फैंस के साथ साझा करते हुए देखा जाता है.
एक्ट्रेस को इस बात का खुलासा करते हुए देखा गया कि आखिरकार उन्होंने अपनी बच्ची के जन्म के लिए आईवीएफ का ऑप्शन क्यों चुना था और उन्होंने उन लोगों को भी जवाब दिया है जिन्होंने महीनों तक उन्हें ट्रोल किया. मई 2022 में कपिल ने आईवीएफ के जरिए अपनी पहली बेटी लियाना का स्वागत किया था और इसके बाद नवंबर 2022 में उनकी बेटी दिविशा का जन्म हुआ था.
एक्ट्रेस ने बताया कि पहले डॉक्टर ने उन्हें आईयूआई की सलाह दी थी. जिसमें कुछ इंजेक्शन दिए जाते हैं और पति का सीमन एनालिसिस भी किया जाता है और फार्टाइल डेज गिने जाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा यह मेरे लिए सफल नहीं रहा और 5 बार कोशिश करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल सकी.
आईवीएफ का ऑप्शन चुनने के लिए देबिना को काफी ट्रोल किया गया था और इस बारे में जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इतनी कोशिश करने के बाद मेरे लिए यह सोचने का समय बिल्कुल भी नहीं था कि यह क्यों हो रहा है. मैंने कोशिश की और 5 साल बाद मुझे लियाना का आशीर्वाद मिला.