भारत-वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला आज, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच आज खेला जाना हैं. मुकाबला त्रिनिदादा के लाारा ग्रांउड में खेला जाना हैं. मैच दोनों ही टीमों के लिए रोमांचक रहने वाला हैं. पहला मैच इंडिया ने जीता था जबकि दूसरे मैच में बाजी मारते हुए वेस्टइंडीज ने जीत हासिल कर सीरीज मे 1-1 से बराबरी कर ली हैं. ऐसे में आज का मुकाबला काफी अहम रहने वाला हैं. वहीं दोनों ही टीमें आज जीत के इरादे से मैदान पर उतरने वाली हैं. 

हालांकि पहले मैच में मिली जीत के बाद दूसरे मैच मे कोहली और रोहित को जगह नहीं दी गयी थी. दूसरे मुकाबले में हार्दिक के हाथ में टीम की कमान सौंपी गयी थी. जहां कोहली और रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर संजू सैमसन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था लेकिन दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये थे. जिसके बाद आज इनका पत्ता कटता नजर आ रहा हैं.
 
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवनः
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ