DGP उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में किया ध्वजारोहण, सेवाभावना बनाये रखने की अपील की

DGP उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में किया ध्वजारोहण, सेवाभावना बनाये रखने की अपील की

राजस्थानः देश में आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा हैं ऐसे में राजस्थान में भी काफी हर्षो उल्लास से डीजीपी उमेश मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय जयपुर में ध्वजारोहण किया और पुलिस कर्मियों सहित समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. 

इतना ही नहीं डीजीपी लॉ एंज आर्डर राजीव शर्मा और आईजी अशोक कुमार गुप्ता को अति उत्कृष्ट पद से नवाजा गया. जबकि एडीजी क्राइम दिनेश एमएन उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. इस दौरान डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी को राष्ट्र के प्रति अपने क्रर्तव्यों निर्वहन के संकल्प लेने की जरूरत है.
 
आमजन का विश्वास हासिल करने की आवश्यकता- डीजीपी
उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से सदैव सतर्कता के साथ काम करने की अपील की. इसके साथ ही निष्ठा, कर्तव्यपरायणता, सेवाभावना को बनाये रखने का भी आव्हान किया. डीजीपी ने पुलिस को प्रदेश की शान्ति और सद्भाव को बनाये रखने के लिए विभिन्न परिस्थितियों में धैर्य और सूझबूझ से कार्य कर आमजन का विश्वास हासिल करने की आवश्यकता जताई.