Dungarpur: बिलडी में सूने मकान में चोरी का खुलासा, भांजे ने ही की थी अपनी मौसी के घर चोरी, आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बिलडी गाँव में सूने मकान में हुई चोरी का आज खुलासा कर दिया है. भांजे ने ही अपनी मौसी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रेलमगरा जिला राजसमन्द निवासी हाल बिलडी डूंगरपुर  निवासी चांदी पुत्र शंकर लाल ने 18 जुलाई को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि 16 जुलाई की रात को उनके सूने मकान को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाया है. चोर उसके मकान से सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख कैश चुरा कर ले गए है. पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

इधर पुलिस ने संदेह के आधार पर रेलमगरा निवासी भैरुलाल पुत्र जोधराज को हिरासत में लिया. वहीं उससे पूछताछ की तो आरोपी भैरुलाल ने चोरी की वारदात को करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने भैरुलाल को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपी भैरुलाल की पीडिता मौसी लगती है. इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.