VIDEO: राइट टू हेल्थ बिल को लेकर फिर आंदोलन की राह पर चिकित्सक, राजस्थान के सभी निजी अस्पतालों में आज से कामकाज बंद

जयपुर: राजस्थान में मरीजों के लिए दिक्कतों भरी खबर सामने आई है. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर फिर चिकित्सक आंदोलन की राह पर है. राजस्थान के सभी निजी अस्पतालों में आज से कामकाज बंद है. इमरजेंसी समेत सभी तरह की सेवाएं निजी अस्पतालों में बंद रहेगी.

RTH को लेकर गठित ज्वॉइंट एक्शन कमेटी के फरमान का असर है. कल रात 8 बजे से ही अधिकांश अस्पतालों ने कार्य का बहिष्कार कर रखा है. कमेटी चेयरमैन डॉ.सुनील चुग और मीडिया प्रभारी डॉ.संजीव गुप्ता ने जानकारी दी. 

आला अधिकारी सकारात्मक वार्ता होने के बावजूद भी उसकी पालना नहीं कर रहें.बिल के ड्राफ्ट में भी उन बिंदुओं को नहीं जोड़ा गया जिनको लेकर सहमति बनी थी. ऐसे में मजबूरन फिर से आंदोलन की राह पकड़ने को चिकित्सक मजबूर हुए हैं.