आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर को लेकर इन कंपनियों के दरवाजे हुए बंद, ये रेस में आगे

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 को लेकर खिलाड़ियों के रिटेन-रिलीज लिस्ट के बाद ऑक्शन प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है. सभी टीमों ने अपनी अपनी रणनीति के हिसाब से दांव खेल खिलाड़ियों को खरीद स्क्वाड फुल कर लिया है. इसके बाद अब बीसीसीआई को तलाश है तो वो है टाइटल स्पॉन्सर की. 

इसके लिए बीसीसीआई ने कड़ी शर्तों के साथ रूपरेखा तैयार की है. इस बार आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के लिए चाइनीज कंपनी या ब्रांड ऑक्शन का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. चाइनीज ही नहीं बल्कि ऐसे देश जिसके साथ भारत के रिश्ते सहज नहीं हैं, उन देशों की कंपनी या ब्रांड आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर नहीं बन पाएंगे. जिसमें बेटिंग, फैंटेसी गेम्स, स्पोर्ट्सवियर, अल्कोहल उत्पादों और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कंपनियां आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के लिए ऑक्शन का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. 

आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के लिए रिजर्व प्राइस 360 करोड़ रुपए है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि कौनसा ग्रुप इसपर अपने टाइटल को रखने में सफल हो पाता है. फिलहाल फ्रेंचाइजी को लेकर टाटा स्पॉन्सर था लेकिन अब उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है.