Mumbai: जनवरी में 4.4 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ जब्त, 97 लोग गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने जनवरी में 4.4 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए और इन मामलों में 97 लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि एएनसी की सभी पांच इकाइयों ने पिछले महीने शहर भर से प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी को लेकर कुल 76 मामले दर्ज किए. उन्होंने बताया कि जनवरी में 2.86 करोड़ रुपये मूल्य का 1.6 किलोग्राम मेफेड्रोन या एमडी और 1.45 करोड़ रुपये मूल्य की 371 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.

इसके अलावा, 24.82 लाख रुपए मूल्य का 76.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोर्स- भाषा