VIDEO: पेपर लीक मामले में तीन सम्पत्तियों को ED ने किया कुर्क, PMLA कानून में अदालत के आदेश के बाद चस्पा हुए नोटिस

जयपुर: पेपर लीक मामले में तीन सम्पत्तियों को ED ने कुर्क किया है. PMLA कानून में अदालत के आदेश के बाद नोटिस चस्पा हुए. 13 अक्टूबर, 2023 को ED ने इस मामले में 7 ठिकानों पर छापे मारे थे. दिनेश खोड़निया, अशोक कुमार जैन, स्पर्धा चौधरी और सुरेश ढाका सहित अन्य के यहां छापेमारी हुई. 

इससे पहले 5 जून, 2023 को ED ने 15 ठिकानों पर छापे मारे थे. पेपर लीक मामले में पुलिस में दर्ज FIR पर PMLA कानून में ED ने छापेमारी की. धन शोधन निवारण अधिनियम में ED 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है. 

3 करोड़ 11 लाख 93 हजार 597.88 रुपए की सम्पत्तियां जब्त हुई. छापेमारी में 24 लाख की नकदी भी जब्त की गई. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की विस्तृत जांच अब भी जारी है.