कोटाः शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा में औचक निरीक्षण पर निकले. डाइट कार्यालय, कोटा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान दिलावर ने अनुपस्थित मिले प्रशासनिक अधिकारी उमेश की खुद अनुपस्थिति लगाई. नाराज मंत्री ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही. सभी अपनी शिफ्ट में उपस्थित रहे.
बता दें कि औचक निरीक्षण के दौरान खुद मंत्री ने कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने वाला रजिस्टर चेक किया. और समय पर उनुपस्थित नहीं कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी लगाई.
#Kota: औचक निरीक्षण पर निकले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
— First India News (@1stIndiaNews) February 3, 2024
डाइट कार्यालय, कोटा का किया आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले प्रशासनिक अधिकारी उमेश की खुद लगाई अनुपस्थिति...@madandilawar @RajGovOfficial pic.twitter.com/vU89LJNQJs