जयपुर: अब निर्वाचन विभाग वोटिंग प्रतिशत 85 तक बढ़ाने की कार्य योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत मतदान दिवस 25 नवम्बर पर निर्वाचन विभाग की पहल पर व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इसके बारे में जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने आज सचिवालय से जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ VC के जरिए वोटिंग का प्रतिशत 85 तक कराने को लेकर दिशानिर्देश दिए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी 52139 मतदान केन्द्रों पर कम से कम 85 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के अंतर्गत यूथ चला बूथ और मतदान पूर्व के अंतिम सप्ताह में वोटर चला बूथ अभियान चलाए जाए.
उन्होंने स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिला स्वीप नोडल अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए.
इसके तहत ये निर्देश दिए गए कि स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएं. उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत से कम मतदान वाले 22,365 मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है, यहां बूथ स्तर पर तालमेल के साथ प्रयास कर मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान प्रतिशत के हर दो घण्टे में आंकलन और रणनीति हेतु राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र पर त्रि-स्तरीय वार रूम संचालित किया जाएगा.
टीम प्रति 2 घण्टे के हिसाब से मतदान केन्द्रों के मतदान प्रतिशत का सूक्ष्म निरीक्षण कर मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट तैयार करेगी.
औसत से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर तुरन्त रणनीति बनाकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी.
जिला वार रूम टीम की ओर से प्रति दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट से राज्य स्तरीय वार रूम को अवगत कराया जाएगा.
मतदाताओं की सुविधा के लिए रहेंगी समुचित व्यवस्थाएं
मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के बैठने, पीने के पानी, छाया और रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए.
गुप्ता ने निर्देश दिए कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा मतदान केन्द्र में प्रस्तुत किए जा सकने वाले 12 दस्तावेज का पोस्टर मतदान केन्द्रों के बाहर आवश्यक रूप से लगाया जाए. उन्होंने प्रत्येक मतदाता को मतदाता पर्ची और प्रत्येक परिवार में वोटर गाइड का वितरण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर चिन्हित मतदान केन्द्रों के बाहर स्थानीय कलाकारों की ओर से मतदाता जागरुकता संबंधी प्रस्तुतियां आयोजित की जाए.
सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट
जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं है मतदान केंद्रों पर सेल्फी जोन की स्थापना की जाए और सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने पर मतदाता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग हेतु मतदान केंद्रों पर एनएसएस, स्काउट गाइड, एनसीसी की नियुक्ति की जाए.
दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान केंद्रों पर साइनबोर्ड चस्पा किया जाए. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान केंद्रों पर सुगम शौचालयों एवं सुगम मतदान हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी महिला कर्मियों की ओर से प्रबंधित मतदान केन्द्र, दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र, सभी युवा प्रबंधित मतदान
केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए.
उन्होंने हरित मतदान केन्द्रों और मतदान केन्द्रों की स्थानीय प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल, स्थापत्य कला एवं संस्कृति आदि की थीम पर आधारित सज्जा के लिए भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता के संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर पर संचालित अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए.
ये निर्देश दिए गए कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्टेट आइकन के रिकार्डेड संदेशों का प्रसारण स्थानीय सिनेमाघरों, स्थानीय केबल टीवी, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों द्वारा किया जाए. साथ ही निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सूचनाएं यथा मतदान तिथि, मतदान समयावधि और मतदान केन्द्र पर मतदाताओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक प्रचार कराया जाए.