VIDEO: श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव, PCC चीफ डोटासरा ने चुनाव प्रबंधन समिति का किया गठन

जयपुर: राजस्थान के श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया. गोविंद राम मेघवाल, नरेंद्र बुढ़ानिया, जिया उर रहमान, अंकुर मिगलानी, कुलदीप इंदौरा, सुरेंद्र दादरी, डूंगरराम गेदर  सोहनलाल नायक, शिमला देवी नायक, विनोद गोठवाल, अमित चाचान, अभिमन्यु पूनिया, विनोद लीलावली, जगतार सिंह कंग, भरत राम मेघवाल, शंकर पन्नू समेत 26 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को शामिल किया. PCC अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने चुनाव प्रबन्धन समिति का गठन किया है. श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर ​के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर चुनाव प्रबन्धन समिति का गठन किया. कई लोगों को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

22 दिसंबर तक वापस लिए जा सकेंगे नामांकन पत्र:
श्रीकरणपुर विधानसभा सीट के लिए 19 दिसंबर तक नामांकन होंगे. 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 5 जनवरी को मतदान और 8 जनवरी को मतगणना जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र:
करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र हैं. 6 दिसंबर तक 2,40,826 मतदाता है. इनमें 1 लाख 25 हजार 850 पुरुष व 1 लाख 14 हजार 966 महिलाएं, 180 सर्विस वोटर और 10 अन्य (ट्रांसजेंडर) मतदाता हैं.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने रूपिंदर सिंह कुन्नर ​ को अपना उम्मीदवार घोषित किया.  रूपिंदर सिंह कुन्नर ​, गुरमीत सिंह के बेटे हैं. आपको बता दें कि 15 नवंबर को करणपुर विधायक और कांग्रेस पार्टी के इस सीट से उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का बीमारी के चलते निधन हो गया था. कुन्नर लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था. दिल्ली एम्स में ही 15 नवंबर को उनका निधन हुआ. कुन्नर करणपुर से कांग्रेस उम्मीदवार थे, ऐसे में उनके निधन के बाद करणपुर सीट पर मतदान टाल दिया गया था.