मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Isha Deol) फिल्मों से कुछ समय से भले ही दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस से हमेशा ही जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ईशा के वीडियो शेयर करते हैं इस पर फैंस के रिएक्शन आना शुरू हो गए थे.
इस वीडियो में ईशा ने अपनी फिल्म धूम (Dhoom) के कुछ मोमेंट को फिर से रीक्रिएट किया है. वह समुद्र किनारे अपनी फिल्म के गाने दिलबरा पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए ईशा (Isha) ने एक खास कैप्शन भी लिखा है जो फैंस का दिल जीत रहा है.
ईशा (Isha) ने लिखा आपकी अपनी, खासकर उन लोगों के लिए जो मुझे दिलबरा बुलाते हैं. आगे ईशा ने कहा कि पैकअप के बाद लोकेशन पर थोड़ी मस्ती तो बनती है. आगे उन्होंने
यह भी बताया कि उनकी टीम ने उन्हें दिलबरा सॉन्ग रीक्रिएट करने को कहा था, इसलिए उन्होंने इस रील को बनाया है.
ईशा (Isha) ने दिलबरा गाने पर जो ब्लैक एंड व्हाइट रील शेयर की है. उसे फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर अब तक कई सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं.