जयपुरः प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर इंदिरा रसोई में आग लग गई. इंदिरा रसोई के किचन में रखा सिलेंडर अचानक धधक उठा. घटना के आस पास लोगो में हड़कंप मच गया.
#Jaipur: SMS अस्पताल के बाहर इंदिरा रसाई में लगी आग
— First India News (@1stIndiaNews) December 14, 2023
इंदिरा रसोई के किचन में रखा सिलेंडर अचानक धधका, रसोई में मौजूद कर्मचारियों समेत ट्रोमा सेंटर...#RajasthanWithFirstIndia @ml_vikas pic.twitter.com/Eo1dNVL2at
घटना के वक्त रसोई में मौजूद कर्मचारियों समेत ट्रोमा सेंटर के बाहर खड़े लोगों में अफरातफरी मच गयी. इसी दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल ने सिलेंडर को बुझाकर आग पर काबू पाया. इस घटना में अभी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.