सुजानगढ़ (चूरू)। दिपावली से एक दिन पूर्व चुरू जिले के सुजानगढ़ शहर में गांधी चौक मुख्य बाजार स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे के पास सुजानगढ़ पुलिस थाने व नगरपरिषद के पास स्थित इलेक्ट्रानिक शोरूम में अचानक आग लग गई।
आग लगने की सूचना सुजानगढ़ पुलिस को व नगर परिषद को दी गई। घटना से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी नगर परिषद की दमकल करीब 1 घंटे बाद पहुंची, जिससे व्यापारियों में नगरपरिषद के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखा। आग पर करीब 2 घंटे बाद लाडनूं नगरपालिका की दमकल व पानी के टैंकरों से काबू पाया गया। भारी भीड़ के कारण पुलिस-प्रशासन को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि आग लगने से शोरूम में रखे फ्रीज, कूलर, पंखे, टीवी सहित अन्य लाखों रुपए के बिजली उपकरण जलकर नष्ट हो गए। घटना की सूचना पर डीवाईएसपी नरेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी दरजाराम, सभापति सिकन्दर अली खिलजी सहित पुलिस -प्रशासन मौके पर पहुंचा। राहत की बात यह है कि घटना में किसी प्रकार की हताहत जनहानि नहीं हुई है।