भरतपुर में अमोली टोल प्लाजा पर कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के आरोपियों पर फायरिंग, गैंगेस्टर कुलदीप जघीना की हुई मौत

भरतपुर: भरतपुर में अमोली टोल प्लाजा पर फायरिंग की वारदात से सनसनी फैल गई. कृपाल सिंह जघीन हत्याकांड के आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल पर फायरिंग हो गई. फायरिंग में कुलदीप जघीना की मौत हो गई. पुलिस दोनों को पेशी पर ले जा रही थी. इस दौरान अमोली टोल प्लाजा पर फायरिंग हो गई. सूचना मिलने पर भरतपुर SP मृदुल सिंह कच्छावा RBM अस्पताल पहुंचे हैं. 

आपको बता दें कि 4 सितंबर 2022 को कृपाल सिंह जघीना पर फायरिंग हुई थी. इस दौरान सरेआम कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कृपाल सिंह जघीना रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य थे. यह वारदात जघीना गेट के पास हुई थी. इस दौरान गाड़ियों पर एक दर्जन गोलियों के निशान मिले थे.