Cabinet Meeting: प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 18 को, 100 दिनों की कार्ययोजना का किया जाएगा अनुमोदन

जयपुर: भजनलाल  सरकार  कैबिनेट की पहली बैठक 18 जनवरी को सुबह सवा 11 बजे सीएमओ में होगी.  सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सौ दिनों की कार्ययोजना को अनुमोदन किया जाएगा. 

माना जा रहा है कि विभागों ने सीएस की बैठक के बाद कवायद करके कार्ययोजना बना दी है जिसे इकट्ठा करके पूरे प्रारूप का अनुमोदन कैबिनेट की ओर से किया जाना है. इसके साथ ही 19 जनवरी से शुरू होने वाली विधानसभा की बैठकों से पूर्व विधायी कार्यों का अनुमोदन होगा. 

वहीं इसे लेकर भी खासी चर्चा है कि एजी और एएजी की नियुक्ति को लेकर भी कैबिनेट में निर्णय संभव है.  उधर पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने को लेकर कमेटी गठन या अन्य कवायद करने को लेकर भी कैबिनेट में निर्णय हो सकता है. 

साथ ही पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा से जुड़े पहलुओं को लेकर भी विचार विमर्श किया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में विकसित भारत संकल्य यात्रा को लेकर अनौपचारिक या औपचारिक चर्चा हो सकती है.