अजमेर के पीसांगन में अचानक लगी आग से चारा जलकर हुआ स्वाहा, 2 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

पीसांगन: पीसांगन उपखण्ड क्षेत्र के नागेलाव में मध्यरात्रि के बाद अचानक बाड़े में रखे चारे में आग लग गई. आग के धुएं का गुब्बार देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने में जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलवाहन मौके पर पहुंचा.

करीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण करीब 2 दर्जन से अधिक ट्रॉली चारा जलकर आग की भेंट चढ़ गया. आपको बता दें  कि गत मध्यरात्रि बाद नागेलाव निवासी राजू पुत्र बलदेव गुर्जर के बारे में रखें चार में अचानक आग लग गई.

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास में जुट गए, वहीं सूचना मिलते ही पीसांगन पुलिस मौकर पर पहुंची और दमकल को सूचना दी. जेसीबी और दमकल वाहन की मदद से करीब 2 घण्टे में आग पर पूर्णतया काबू पाया. जानकारी मिलते ही सरपंच सुवालाल चौहान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि एडवोकेट सुवालाल गुंजल सहित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.