एशियाई गेम के लिए फुटबॉल टीम घोषित, सुनील छेत्री समेत तीन सीनियर को मिली जगह

एशियाई गेम के लिए फुटबॉल टीम घोषित, सुनील छेत्री समेत तीन सीनियर को मिली जगह

नई दिल्लीः एशियाई गेम के लिए भारतीय फुटबॉल टीम घोषित कर दी गयी हैं. चीन में होने वाले खेल के लिए इगोर स्टिमेक को टीम का कोट नियुक्त किय़ा गया हैं. जबकि करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री, संदेश झींगन और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को मंगलवार को एशियाई खेलों के लिए भारत की 22 सदस्यीय फुटबॉल टीम में शामिल किया गया. 

23 सिंतबर से शुरु होने वाले एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम की भागीदारी पहले संदेह में थी क्योंकि खेल मंत्रालय ने पात्रता तय की थी कि महाद्वीप में शीर्ष आठ में शामिल टीम को ही खेलों के लिए भेजा जाएगा. लेकिन बाद में खेल परिषद ने इसको लेकर मंजूरी दे दी हैं. जिसमें अंडर 23 की टीम भारत का नेतृत्व करेगी.

हालांकि 3 सीनियर खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया हैं. भारतीय टीम मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यामांर के साथ ग्रुप ए में है. तेइस टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया है. बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 23 सिंतबर से चीन में होनी हैं. जिसमें कुल 23 टीमें हिस्सा लेगी. 

एशियाई गेम के लिए भारतीय फुटबॉल टीमः
गोलकीपर- गुरप्रीत सिंह संधू, गुरमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरंगथेम.
डिफेंडर- संदेश झींगन, अनवर अली, नरेंद्र गहलोत, लालचुंगनुंगा, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह, आशीष राय.
मिडफील्डर- जेकसन सिंह थौनाओजम, सुरेश सिंह वांगजैम, अपुइया राल्टे, अमरजीत सिंह कियाम, राहुल केपी, नाओरेम महेश सिंह.
फॉरवर्ड- शिव शक्ति नारायणन, रहीम अली, सुनील छेत्री, अनिकेत जाधव, विक्रम प्रताप सिंह, रोहित दानू.