जयपुर: पूर्व CAG राजीव महर्षि जयपुर में साइकिल चलाते वक्त गंभीर रूप से चोटिल हो गए.कल सुबह की घटना के बाद महर्षि को जयपुर के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थित अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. दरअसल, कल जेएलएन मार्ग पर साइकिल चलाते वक्त महर्षि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे.
इस दौरान सिर में चोट लगने से उनके इंटरनल ब्लीडिंग हो गई थी.चिकित्सकों के मुताबिक कल की सीटी स्कैन रिपोर्ट में महर्षि के क्लॉट की साइज छोटी थी,लेकिन आज दूसरी सीटी स्कैन में क्लॉट साइज ढाई गुना हो गई है.फिलहाल महर्षि की हालत SEMI-UNCONSCIOUS जैसी बताई जा रही है.
फिलहाल डॉक्टर स्थिति पर निगाह बनाए हुए है.उधर, फर्स्ट इंडिया की खबर के बाद उच्च स्तर से मिले निर्देश पर एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक और वरिष्ठ न्यूरोसर्जन अचल शर्मा, राशिम कटारिया भी सोनी अस्पताल पहुंचे और आईसीयू में भर्ती महर्षि की हालत जानी.बताया जा रहा है कि महर्षि के परिजन लगातार हायर सेन्टर के चिकित्सकों से भी सम्पर्क कर रहे है.