आधुनिक भारत के इतिहास में चार गुजरातियों का महत्वपूर्ण योगदान है- अमित शाह

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि चार गुजरातियों महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोरारजी देसाई और (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी का भारत के आधुनिक इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान है.

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह आज ‘श्री दिल्ली गुजराती समाज’ के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही आज पूरी दुनिया में भारत का यश फैल रहा है.’’

शाह ने कहा, ‘‘गांधीजी के कारण देश को आजादी मिली, सरदार साहब के कारण देश एक हुआ, मोरारजी देसाई के कारण देश का लोकतंत्र पुर्नजीवित हुआ और नरेन्द्र मोदी के कारण दुनियाभर में भारत का नाम रौशन हुआ है. चारों उन्होंने कहा कि इन चारों गुजराती हस्तियों ने बहुत बड़े काम किए हैं और ये पूरे देश के गौरव हैं. सोर्स- भाषा