गुवाहाटी: Assam में Flood से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई, जबकि Flood का पानी नए इलाकों में घुस गया है जिससे प्रभावित जिलों की संख्या 31 हो गई है. राज्य सरकार ने शनिवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
Assam राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि Flood से प्रभावित लोगों की संख्या मामूली रूप से घटकर 6,80,118 लाख रह गई. राज्य में शुक्रवार को Flood प्रभावित आबादी की संख्या 7,11,905 जबकि जिलों की संख्या 29 थी.
कछार में 1.77 लाख और होजई में 70,233 लोग प्रभावित हैं:
प्राधिकरण के बुलेटिन के अनुसार नगांव 3.39 लाख लोगों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा, इसके बाद कछार में 1.77 लाख और होजई में 70,233 लोग प्रभावित हैं. बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना, अर्धसैनिक बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), प्रशिक्षित स्वयंसेवकों और विभिन्न एजेंसियों को तैनात किया गया है. सोर्स-भाषा