चौथा एशेज टेस्टः शतक से चूके जॉनी बेयरस्टो, इंग्लैंड 592 रन पर ऑल आउट

नई दिल्लीः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा हैं. मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के पाले में नजर आ रहा हैं. मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 592 रन पर ऑल आउट हो गयी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 4 विकेट खो कर 113 रन बना लिए हैं. इस दौरान मार्नस लाबुशेन 44 और मिचेल मार्श 1 रन बनाकर नाबाद खड़े रहे. 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 99 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन टीम के दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण बेयरस्टो का शतक अधूरा रह गया. बेयरस्टो 81 बॉल में 10 चौके 4 छक्के की मदद से 99रन का स्कोर बनाया. वहीं जैक क्रॉले ने 182 गेंद में 21 चौके 3 छक्कों की मदद से 189 रन की सलामी बल्लेबाजी खेली. 

लाबुशेन और मिचेल मार्श नाबादः
पहली पारी में 317 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट के तीसरे दिन 4 विकेट खोकर 113 रन बना लिया हैं. ख्वाजा 34 पर 18 रन और वॉर्नर 53 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गये. स्मिथ 17 और हेड 1 रन बनाकर आउट हो गये. जबकि तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मार्नस लाबुशेन 44 और मिचेल मार्श 1 रन बनाकर पिच पर नाबाद खड़े रहे.