IND vs PAK: गिल की वापसी तय करेगी भारत की तीसरी जीत, पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन कर सकते है कमबैक

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाना है. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों ने पहुंच कर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. 

मुकाबले से एक दिन पहले खिलाड़ी ने करीब एक से डेढ़ घंटे तक नेट सेशन किया है. टीम द्वारा गिल के लिए विशेष सेशन रखा गया. जिसमें गिल ने जमकर पसीना बहाया है. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ गिल की मौजूदगी की संभावना और अधिक बढ़ गयी है. फिलहाल गिल की जगह ईशान किशन टीम में रोहित शर्मा के साख बतौर ओपनर का रोल निभा रहे है. 

डेंगू के बाद अब गिल वापसी को तैयारः
दरअसल टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले गिल डेंगू से पीडित हो गये थे. और शुरुआती दोनों मैचों में गिल को रेस्ट दिया गया था. इसके बाद अब उम्मीद लगायी जा रही है. कि पाकिस्तान के खिलाफ गिल टीम में वापसी कर सकते है. जिसपर जल्द ही टीम ऐलान भी कर सकती है. 

वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, आर अश्र्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.