Dungarpur News: युवती ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवती ने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय युवती घर पर अकेली थी. मां काम पर गई हुई थी. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया की देवसोमनाथ निवासी रमिला कलासुआ ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया की वहा अपनी दो बेटियों 21 वर्षीय काजल और 20 वर्षीय रेणु के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए पर रहते है. वह घरों के खाना बनाने का काम करती है. वही बड़ी बेटी काजल पर काम पर जाती है. रेणु कलासुआ घर पर अकेली थी. जब रमिला काम करके घर आई तो देखा की घर में रेणु का शव फंदे से लटका हुआ है.

उसने रस्सी काटकर रेणु को नीचे उतरा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.