जयपुर: डिलीवरी तकनीक से पेट में फंसी कांच की बोतल निकाली गई है! SMS अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने मरीज की जान बचाई. दरअसल,मरीज के गुदा द्वार से अंदर कांच की बड़ी बोतल घुस गई थी.
#Jaipur: डिलीवरी तकनीक से निकाली पेट में फंसी कांच की बोतल !
— First India News (@1stIndiaNews) April 24, 2023
SMS अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने बचाई मरीज की जान, दरअसल,मरीज के गुदा द्वार से अंदर घुस गई थी कांच की बड़ी बोतल, पेट में बड़ी आंत के अंदर जाकर अटक गई...@RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/AtyNRqKXvr
पेट में बड़ी आंत के अंदर जाकर कांच की बोतल अटक गई थी. रात को आनन-फानन में मरीज को SMS अस्पताल लाया गया. जांच के बाद सर्जरी विभाग वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.जीवन कांकरिया की टीम ने ऑपरेशन किया.
आंत में फंसी बोतल को डिलीवरी तकनीक से बिना पेट में चीरा बाहर लगाए निकाला गया. ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. अक्षिता भट्ट, डॉ. सुनील चौहान, डॉ. कंचन, डॉ. संतोष, डॉ. समृद्ध, डॉ. हर्ष सामोता के अलावा नर्सिंग स्टाफ शामिल रहा. फिलहाल मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.