सोना चांदी में भारी उछाल दर्ज, जानिए क्या हैं कीमतें

नई दिल्लीः घरेलू बाजार में आज सोना और चांदी के भाव में भारी उछाल दर्ज की गई. ग्लोबल बाजार में सोने के दाम बढ़ने के बाद अब घरेलू बाजार में भी ऊंचाई पर जा रहे हैं. चांदी भी आज जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रही है और इसके दाम में तेजी के पीछे घरेलू इंडस्ट्रियल डिमांड को कारण माना जा सकता है. जिसके चलते ये उछाल देखने को मिल रही हैं. 

सोने के बढ़ते दामः
एमसीएक्स पर आज सोना 111 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सोना 58884 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है और ये इसके अगस्त वायदा के दाम हैं. सोना आज नीचे में 58854 रुपये तक पहुंच गया था और ऊपर में 58910 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ऊपर था. 

चांदी में आयी उछालः
चमकीली मेटल चांदी के दाम आज 300 रुपये से ज्यादा चढ़ चुके हैं. चांदी में आज 333 रुपये या 0.47 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और ये 71450 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं. चांदी में आज नीचे की तरफ 71333 रुपये प्रति किलो और ऊपर की तरफ 71454 रुपये प्रति किलो के रेट देखने को मिले हैं.